Back
Ramadan 2025 Date: माह-ए-रमजान का पाक महीना कब से हो रहा शुरू, नोट कर लें डेट
Feb 17, 2025
Ramadan 2025 Date: रमजान इस्लामी चंद्र कैलेंडर का नौवां महीना होता है जोकि शाबान के बाद आता है. माह-ए-रमजान मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए खास महत्व रखता है. इस पवित्र माह में मुसलमान 29-30 दिनों का रोजा रखते हैं.
बता दें कि रमजान में हर स्वस्थ्य व्यक्ति के लिए रोजा रखना फर्ज यानि अनिवार्य होता है.
रमजान के पूरे महीने सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक रोजा रखा जाता है. इस दौरान खाने-पीने, अनैतिक कार्य करने और क्रोध-ईर्ष्या जैसे कार्य वर्जित होते हैं. इन कामों से रोजा टूट हो सकता है. रमजान के पवित्र महीने में कुरान पढ़ने, प्रार्थना करने, नमाज और दान आदि जैसे कार्यों का महत्व है. आइए जानते हैं इस साल कब शुरू होगा रमजान का महीना और कब मनाई जाएगी ईद-उल-फितर (Eid 2025).
माह-ए-रमजान कब से शुरू (Ramadan 2025 Start Date)
भारत में रमजान की शुरुआत शुक्रवार 28 फरवरी 2025 से हो सकती है. वहीं शाबान का चांद अगर 28 को नजर आता है तो पहला रोजा शनिवार 1 मार्च को रखा जाएगा. मार्च महीने के आखिर में यानि 30 या 31 मार्च को ईद मनाई जा सकती है. हालांकि यह केवल संभावित तिथि है. क्योंकि रमजान की शुरुआत कब होगी यह पूरी तरह से चांद के दीदार पर निर्भर करता है. चांद नजर आने के बाद ही रमजान की शुरुआत होगी और रोजेदार रोजा रखने की शुरुआत करेंगे.
इस्लाम में रमजान का महत्व (Ramdan Importance)
रमजान को इस्लाम में पाक महीने के साथ ही खुदा के रहमत का खास महीना बताया गया है. इस्लामिक मान्यता के मुताबिक इसी पवित्र माह में पैगंबर साबह (prophet mohammed) को अल्लाह से कुरान की आयतें मिली थी. रमजान आध्यात्मिकता और एकजुटता दिखाने का भी विशेष अवसर होता है. साथ ही रमजान के दौरान रोजा रखने से शरीर और आत्मा शुद्ध होते हैं. इस दौरान किए नेकी के कामों से अल्लाह खुश होते हैं और बरकत बनाए रखते हैं.
14Shares
0Comments
12Favorites
5Likes
No content at this moment.