Back
महाकुंभ में IIT वाले बाबा के वायरल होने पर गुस्साए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र पुरी, बोले- साधु-संत...
Jan 23, 2025
प्रयागराज. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने महाकुंभ में IIT वाले बाबा, हर्षा, मोनालिसा की खबरें दिखाने को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि हर्षा, मोनालिसा IIT वाले बाबा की चर्चा यूट्यूब और सोशल मीडिया पर ज्यादा की जा रही है और देश दुनिया में महाकुंभ के साधु संतों की छवि सोशल मीडिया पर खराब करने का काम किया जा रहा है.
पुरी ने कहा, "फर्जी बाबाओं को खड़ा करके साधु संतों की छवि को धूमिल किया जा रहा है और यूट्यूबर बाबुओं को शराबी और गजेड़ी दिखा रहे हैं, ऐसे लोग सनातन के विरोधी हैं जो बाबाओं की इमेज खराब कर रहे हैं, अखाड़े के अच्छे कामों को नहीं दिखाया जा रहा है जैसे भंडारे और सेवा कार्य." उन्होंने आगे कहा कि महाकुंभ में मौजूद हजारों योग्य और पढ़े-लिखे साधु-संतों को मीडिया नहीं दिखा रही. यूट्यूबर्स सिर्फ कुछ गिने-चुने चेहरों को ही प्रायोरिटी दे रहे हैं.
पुरी ने यह भी कहा, "कई बार यूट्यूबर्स ने संतों को अपमानित किया है, जैसे उन्हें थप्पड़ मारते या चिमटे से मारते हुए दिखाया गया है, जो किसी भी एंगल से सही नहीं है, सोशल मीडिया पर कभी किसी व्यक्ति को देवता बना दिया जाता है, तो कभी उसे शैतान का रूप दे दिया जाता है. उदाहरण के तौर पर IIT वाले बाबा, पहले तो उन्हें महाकुंभ में एक ज्ञानवान साधु के रूप में प्रस्तुत किया गया, लेकिन बाद में सोशल मीडिया पर उन्हें ड्रग्स लेने और नाचते हुए दिखाया गया.
रविंद्र पुरी ने मीडिया और सोशल मीडिया के काम को लेकर कहा कि उन्हें नकारात्मकता फैलाने के बजाय महाकुंभ की वास्तविकता को सही तरीके से दिखाना चाहिए. उन्होंने इस अवसर को एक दिव्य अवसर बताया और सभी से अपील की कि वे इस मौके पर पुण्य अर्जित करने के लिए आएं, न कि किसी की इमेज को खराब करने के लिए.
14Shares
0Comments
6Favorites
13Likes
Say something to impress...
Loading...
Comments
Hot

No content at this moment.

Relevant people
Livelihood Watch
13579 Followers
Pay attention to get more livelihood information
Related